🎯 09 January 2021 Current Affairs



Q.1. भारतीय मानक ब्यूरो' ने अपना 74वां स्थापना दिवस कब मनाया है ?

Ans. 06 जनवरी


Q.2. NDB ने किस राज्य के लिए 646 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?

Ans. आंध्र प्रदेश


Q.3. वर्ल्ड बैंक ने 2020-21 में भारत की अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया है ?

Ans. 9.6%


Q.4. हीमा कोहली ने किस राज्य के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली है ?

Ans. तेलंगाना


Q.5. Instagram पर 25 करोड़ फ़ॉलोवर्स पाने वाले पहले व्यक्ति कौन बने हैं ?

Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो


Q.6. किस बैंक ने बचत खाता खोलने के लिए 'वीडियो KYC सुविधा' की शुरुआत की है ?

Ans. IDBI बैंक


Q.7. 'रामलिंगेश्वर पार्क' का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

Ans. ओडिशा


Q.8. किस देश की संसद ने मलाला यूसुफई स्कालरशिप एक्ट पास किया है ?

Ans. अमेरिका


Q.9. किस विश्वविद्यालय ने अंशकालिक नौकरियां पेश करने की घोषणा की है ?

Ans. लखनऊ विश्वविद्यालय


Q.10. ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. आशीष पेठे


Q.11. इंडियाज 71 इयर टेस्ट: द जर्नी टू ट्रायम्फ इन ऑस्ट्रेलिया नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

Ans. आर कौशिक


▶️ आज के महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स


👉  जुड़े हमारे ग्रुप से Click here 


👩‍🎓👮 दोस्तों को शेयर करें 👩‍✈️🙇

Post a Comment

Previous Post Next Post